Aims And Scope

ध्येय और उद्देश्य:-

‘गाथा’ (GAATHA) मुख्यतः हिंदी भाषा और साहित्य के स्त्री अस्मिता और विमर्श को समर्पित समीक्षा और शोध प्रकाशित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है, साथ ही हिंदी विषय और भाषा की प्रासंगिक रचना/शोधालेख भी प्रकाशित की जाएगी। यह पत्रिका हिन्दी विषय के अनुसंधान में शोधार्थियों और शिक्षकों को प्रेरित करने के साथ ही मंच भी प्रदान करता है।

  1. ‘गाथा’ (GAATHA) हिंदी भाषा और साहित्य की उन्नति और प्रसार हेतु समर्पित ऑनलाइन शोध पत्रिका है।
  2. ‘गाथा’ (GAATHA) नव लेखकों और शोधार्थियों को मंच प्रदान करना इस शोध पत्रिका का प्रधान उद्देश्य है।
  3. ‘गाथा’ (GAATHA) में शोध आलेखों के साथ – साथ साहित्य की अन्य शोध की समानधर्मा विधा पुस्तक समीक्षा को भी स्थान दिया जा रहा है।